
चंडीगढ़, 16 जुलाई । पंजाब पुलिस ने दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन चालक को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान करतारपुर के दासूपुर निवासी एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों (26) के रूप में हुई। उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है। आरोपित करीब एक सप्ताह पहले कनाडा से लौटा है।
पुलिस के अनुसार, 114 वर्षीय फौजा सिंह जालंधर स्थित अपने पैतृक गांव ब्यास पिंड में सोमवार शाम टहलने निकले थे, तभी आरोपित ढिल्लों के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। ढिल्लों उस समय भोगपुर से किशनगढ़ जा रहा था। हादसे में फौजा सिंह को गंभीर चोट आई और उसी दिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि फौजा सिंह पांच से सात फुट तक हवा में उछल गए थे।
पुलिस ने आरोपित अमृतपाल की निशानदेही पर आज सुबह फॉर्च्यूनर बरामद कर ली है। वहीं, अभी तक फौजा सिंह का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। उनके ज्यादातर परिवारिक सदस्य कनाडा और इंग्लैंड में रहते हैं। उनके गुरुवार तक तक पहुंचने की संभावना है।
जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि जांच के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान मंगलवार देरशाम की गई। नंबर से पता चला कि गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के रहने वाले वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। वरिंदर सिंह से पूछताछ में पता चला कि कनाडा से आए अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने उसकी कार खरीदी थी।
आरोपित अमृतपाल के पिता का निधन हो चुका है। उसकी तीन बहनें हैं और मां कनाडा में रहती हैं। पुलिस पूछताछ में अमृतपाल ने जुर्म कबूल कर लिया है। अमृतपाल ने बताया कि वह मुकेरियां साइड से अपना फोन बेच कर लौट रहा था। ब्यास पिंड के पास पहुंचा तो एक बुजुर्ग उसकी गाड़ी की चपेट में आया। उसे यह नहीं पता था कि चपेट में आए बुजुर्ग फौजा सिंह हैं।
हादसे के बाद पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया था।