
पश्चिमी सिंहभूम, 17 दिसंबर । पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरोगढ़ा गांव में बुधवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या करने का मामला सामने आया है।
अपराधियों ने मृतक का सिर धड़ से अलग कर धड़ को बोरे में भरकर सुनसान इलाके में फेंक दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान गोइलकेरा के सारुड़ा गांव निवासी हरिनाथ लुगुन उर्फ मंगरा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद को मुख्य वजह माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से की गई, ताकि पहचान छुपाई जा सके या इलाके में भय फैलाया जा सके।
बुधवार सुबह ग्रामीणों की नजर कोतरोगढ़ा गांव के पास पड़े एक लावारिस बोरे पर पड़ी, जिससे खून रिस रहा था। जब बोरा खोला गया तो उसमें एक व्यक्ति का धड़ मिला। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
घटनास्थल से मृतक का सिर बरामद नहीं हो सका है। काफी खोजबीन करने पर धड़ से कुछ दूरी पर सिर भी बरामद कर लिया गया।आशंका जताई जा रही है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सिर को किसी अन्य स्थान पर फेंका गया था। सूचना मिलने पर गोइलकेरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी विक्रान्त सिंह मुंडा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपितों की गिरफ्तारी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।






