कोलकाता, 17 फरवरी । पश्चिम बंगाल के दमदम इलाके में एक बुजुर्ग दंपति के घर में घुसकर बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती की। नलता स्कूलबाड़ी रोड स्थित वार्ड नंबर सात में हुई इस वारदात में अपराधियों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लिया, उनकी आवाज दबाने के लिए मुंह पर हाथ रखा और चाकू दिखाकर पूरे घर को लूट लिया। घटना के बाद दमदम थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। शंकर मजुमदार और पुतुल मजुमदार नामक बुजुर्ग दंपति अपने तीन मंजिला मकान में रहते हैं। उनका बेटा देबाशीष मजुमदार महाराष्ट्र में नौकरी करता है। पुलिस के अनुसार, छह-सात नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। सभी ने हेलमेट पहन रखा था और उनके कंधों पर बैग लटके हुए थे।

बदमाशों ने पहले घर की खाली पड़ी ग्राउंड फ्लोर की खिड़की के ग्रिल तोड़े, फिर दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए। इसके बाद वे ऊपर पहुंचे और बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लिया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर धमकाया, उनका मुंह बंद कर सोने की नथ और अंगूठी उतार ली गई। इसके अलावा, घर में रखा कीमती सामान और नकदी भी लूटकर बदमाश फरार हो गए।

पीड़ित महिला लकवे (पक्षाघात) से ग्रस्त होने के कारण ज्यादा शोर नहीं कर सकीं, जिससे बदमाशों को वारदात को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं हुई। खास बात यह रही कि सभी बदमाश हेलमेट पहने हुए थे, जिससे दंपति किसी की भी पहचान नहीं कर सके।

दमदम थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस गेट से सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बदमाश घर के बारे में पहले से जानते थे या रैकी की गई थी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कोई जान-पहचान का था या बाहरी गिरोह?