
देहरादून, 12 अगस्त । उत्तरकाशी में धराली आपदा के बाद हर्षिल में गंगा भागीरथी नदी में बनी झील से पानी की निकासी के साथ ही लापता लोगों की खोज को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने आपदा में अपने घर खो चुके लोगों को 5-5 लाख की तत्काल सहायता के चेक भी वितरित किए हैं। गंगोत्री र के विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि प्रभावितों को सहायता राशि दे दी गई है और अब लापता की तलाश को लेकर अभियान तेज किया जा रहा है।
धराली आपदा का आज आठवां दिन है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू का कार्य पूरा होने के बाद अब लापता लोगों की तलाश पर सरकार फोकस है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने भी आपदा की समीक्षा की और उन्होंने अब झील से पानी की निकासी के साथ ही लापता की खोज तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। गढ़वाल मंडल के आयुक्त के अनुसार, 43 लोग लापता हैं और उन्हें जल्द खोजने जाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं।
हर्षिल में बनी झील से पानी की निकासी को लेकर प्रयास तेज किए गए। सोमवार को झील से मलबा हटाते वक्त एक जेसीबी भी झील में समा गई। चालक, परिचालक ने जेसीबी से कूद कर जान बचाई। झील से पानी की निकासी के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम, सिंचाई विभाग के साथ अन्य विभाग भी लगातार जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि निचले इलाकों को सर्तक किया गया है और जल्द ही झील से पानी की निकासी सुरक्षित तरीके से कर ली जाएगी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी में वैली ब्रिज से वाहनों की आवाजाही होने के बाद अब डबरानी में मार्ग पर आवाजाही शुरू करने का कार्य भी आज तेज हुआ है।
जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी ने धराली में मृत और लापता लाेगाें की सूची भी जारी की है। -रमेश पुत्र मिमेबुड़ा
नेपाल-प्रिया पत्नी रमेश
नेपाल -दीपक मगर पुत्र तेग बहादुर
नेपाल
-सूरज राणा पुत्र दिल बहादुर
नेपाल-मान बहादुर पुत्र रण बहादुर
नेपाल
-नीम बहादुर पुत्र धर्मा बहादुर
नेपाल
-रवी सिह पुत्र धन सिह
नेपाल
-राम बहादुर पुत्र हर्कु सिह
नेपाल
-जनक बहादुर शाही पुत्र रण बहादुर शाही
नेपाल
-रवी सिह पुत्र अभी सिह
नेपाल-करण बहादुर
नेपाल
धराली-रोबिन सिह
नेपाल
धराली
-गगन बहादुर
-रौबिन बहादुर
-राम बहादुर शाही
नेपाल
-हरि बहादुर खड़का
नेपाल
-रोमन खड़का
नेपाल
-प्रभाती
नेपाल -केशव
-निर्मला खड़का
-लक्ष्मण
-नरेन्द्र खडका
-अमृता
-मुकेश पुत्र महेन्द्र सिह: मृतक-धराली
-विजेता देवी पत्नी मुकेश सिह
-अनीक पुत्र मुकेश सिह
-शुभम पुत्र धर्मेन्द्र
-गौरव पुत्र चरण सिह
-सुमित पुत्र प्रीतम सिह
-धनेन्द्र सिह पुत्र अमर सिह
-लोकेन्द्र चौहान पुत्र खेमराज चौहान
-धनवीर चौहान पुत्र धृपाल सिह
-कृतिका जैन पुत्री सुरेश जैन
-सुरेन्द्र पुत्र गैणा सिह
-सुखवीर सिह पुत्र नामालूम
-रामाधार कुशवाहा पुत्र किशुन कुशवाहा
-राकेश कुमार पुत्र परशुराम ठाकुर-गुड्डु कुमार पुत्र रीपोटदास
-संदीप कुमार पुत्र हरिलाल मुखिया
संदीप कुमार पुत्र इन्द्रजीत-बिहार
-बृजेश यादव पुत्र रामाश्रय यादव-बिहार
-देवराज शर्मा पुत्र दुखी शर्मा-बिहार-
-सुशील कुमार पुत्र देवराज-बिहार
-कृष्णा राम पुत्र मुदल राम-,बिहार
-नरेश शर्मा पुत्र चंचल शर्मा-बिहार
-सुनील शर्मा पुत्र देवराज शर्मा-,बिहार
-मुकेश पुत्र राम सिह-सहारनपुर
-प्रियांशु पुत्र मोनू-सहारनपुर
-अफताफ पुत्र मुरताजा-सहारनपुर
-बेलू महाराज स्वामी-धराली
-पूनाराम पुत्र लिखमा राम-राजस्थान
-हरलाल कलेर पुत्र दालुराम कलेर-राजस्थान
-अजीत सिह राजपूत पुत्र मलखान सिह राजपूत-राजस्थान
-हरित पुत्र प्रहलाद सिह-राजस्थान
-संदीप पुत्र प्रदीप-राजस्थान
-भीम सिह शेखावत पुत्र महेश सिह शेखावत मृतक-राजस्थान
-सचिन पुनिया पुत्र चन्द्रवीर सिह-हाथरस उत्तरप्रदेश
-प्रेम सिह पुत्र जगदीश सिह-मथुरा उत्तरप्रदेश
-समय सिह पुत्र दलबीर सिह-नूह हरियाणा
-सोबित पंवार पुत्र अजयपाल पंवार:भटवाडी उत्तरकाशी
-कैलाश पुत्र चरणदास/
-योगेश पुत्र लेखराज
-फुरकान पुत्र नामूल–सलमान पुत्र आरीफ
-नत्थी शर्मा पुत्र बबूबैन शर्मा-उत्तरकाशी
-सुरेश शर्मा पुत्र बोनु शर्मा-