
मंगलुरु (कर्नाटक) 03 मई । मंगलुरु पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के सिलसिले में कथित तौर पर आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। राज्य सरकार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल के नेतृत्व में पांच विशेष टीमें गठित की हैं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना के 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिए गए आठ संदिग्धों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।शेट्टी की हत्या के विरोध में कल विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के बंद का व्यापक असर देखा गया। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बसें नहीं चलीं।भाजपा ने सुहास की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है।मंगलुरु प्रशासन ने तनाव के मद्देनजर 06 मई तक मंगलुरु में निषेधाज्ञा लगा दी है। 02 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच सुहास का अंतिम संस्कार किया गया। आसपास के पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों के अलावा केएसआरपी की 22 टुकड़ियों के साथ 1000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। सुहास की अंतिम यात्रा पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई।कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या पर नाराजगी जाहिर की है। येदियुरप्पा ने कहा कि इस बर्बर कृत्य ने हिंदू समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। ऐसा लगता है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। इस तरह के जघन्य अपराध ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति का उजागर कर दिया है।