
बीजापुर, 26 अगस्त। पड़ाेसी राज्य तेलंगाना में चलाये जा रहे ऑपरेशन चेयुथा के तहत भद्राद्रि कोत्तागुडेम जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला निवासी महिला सहित आठ नक्सलियाें आत्मसमर्पण कर दिया है।
तेलंगाना राज्य के कोत्तागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक बी रोहित राजू ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कैडर संगठन के विभिन्न स्तरों पर सक्रिय थे, जिनमें पीपीसीएम, आईएसीएम, पार्टी सदस्य और मिलिशिया कैडर शामिल हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों में वेट्टी सोमदा (30 वर्ष), निवासी घोटी कोया, पोलमपल्ली, थाना पामेड़, मुचाकी लखमे पत्नी वेट्टी सोमड़ा (27 वर्ष), निवासी घोटी कोया, गुंजा पर्ती, थाना उसूर, कोयम लक्ष्मण, (23 वर्ष), निवासी घोटी कोया, डोड्डी तुमानार, थाना गंगालूर, कोड़िया कोसा, (25 वर्ष), निवासी घोटी कोया, डोड्डी तुमानार, थाना गंगालूर, . मोडम कोसा, ( 30 वर्ष), निवासी डोड्डी तुमानार, थाना गंगालूर, माड़वी नंदू, (25 वर्ष), निवासी घोटी कोया, डोड्डी तुमानार, थाना गंगालूर, कारम सोमडू( 40 वर्ष), निवासी घोटी कोया, डोड्डी तुमानार, थाना गंगालूर तथा माड़वी उरा, पिता कोसा(25 वर्ष), निवासी घोटी कोया, डोड्डी तुमानार, थाना गंगालूर, सभी जिला बीजापुर निवासी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सभी आत्मसमर्पित नक्सलियाें ने समाज की मुख्यधारा में लौटकर अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने की इच्छा जताई है। भद्राद्रि कोत्तागुडेम पुलिस ने इस आत्मसमर्पण का स्वागत करते हुए अन्य सक्रिय नक्सलियों से भी हिंसा का मार्ग छोड़कर विकास की धारा से जुड़ने की अपील की है।