ओंकार समााचार

कोलकाता, 8 अक्‍टूबर । महानगर की अग्रणी  संस्था ‘संस्कृति सौरभ’ ने शनिवार,सात अक्टूबर की शाम  आई सी सी आर के  प्रेक्षागृह में  एमेच्योर एक्टर्स एसोसिएशन’ द्वारा प्रस्तुत,नाटक ‘जम्प वेंकट जम्प’ का सफल आयोजन किया । यह नाटक एक कॉर्पोरेट कर्मचारी वेंकट की कहानी है, जो अवसाद, अस्वीकृति और अकेलेपन से परेशान अपने फ्लैट की बालकनी से कूदने का फैसला करता है। कहानी ने बहुत ही रोचक ढंग से, कई पात्रों को एक हास्यपूर्ण चित्रपट में प्रस्तुत किया जो वेंकट को कूदने से रोकने की कोशिश अपने अपने तरीके से करते हैं। इस नाटक का प्रत्येक चरित्र हमारे बीच रह रहे लोगों का एक प्रतिबिंब है जिसे हम अपने दैनिक जीवन में आसानी से देखते हैं और यह बताते हैं कि कैसे हम अपने नीरस जीवन में अपनी दैनिक समस्याओं को सहजता से हल करते हैं।  75 मिनट का यह एकांकी नाटक  विनीत भाटिया द्वारा लिखित और निर्देशित एक असाधारण पटकथा और बहुत मजबूत निर्देशन पर प्रस्तुत किया गया।  यह नाटक कलाकारों की असाधारण प्रतिभा और जुनून की  एक ज्वलन्त मिसाल है। वेंकट के केंद्रीय चरित्र में सौरभ जैन , बंगाली परिवार की भूमिका में विनीत भाटिया और शुभ्रा अग्रवाल , हरियाणवी चरित्र की भूमिका में मनोज पसारी, तथा अन्य प्रमुख भूमिकाओं में ममता महनोत और स्वाति अग्रवाल ने शानदार अभिनय के साथ दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा ।नाटक का अंतिम दृश्य मानवीय संवेदनाओं को भीतर तक स्पर्श करता है ।

कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के अध्यक्ष राम मोहन लखोटिया ने सभी का स्वागत किया। सचिव विमल नौलखा ने संस्था की गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया। जतन बरड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इसका सफल सञ्चालन किया प्रदीप जीवराजका ने।

पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शाह,उपाध्यक्ष विनीत रुइया, कोषाध्यक्ष अशोक मुंधड़ा,कार्यकारिणी सदस्य गण विजय कानोडिया,चित्रा नेवटिया,विनोद गुप्ता,माधव सुरेका,सरिता बेंगानी, सुभाष सोंथालिया,विकास रुंगटा,बृजेश हिम्मतरामका तथा अन्य सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे ।जे एस मेहता,विजय चोरड़िया,भानीराम सुरेका,राजकुमार पाटोदी,महावीर रावत,पवन अग्रवाल,संतोष कानोड़िया सहित श्रोताओं से सभागार भरा हुआ था।