
कोलकाता, 04 मार्च । जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्र इंद्रानुज राय की तबीयत का हालचाल जानने के लिए पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने उनके पिता अमित राय से फोन पर बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मंत्री ने घटना पर खेद जताया और इंद्रानुज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
बताया जा रहा है कि ब्रात्य बसु ने बातचीत में कहा कि वह अकेले नहीं, उनकी पत्नी और अभिनेत्री पॉलमी भी इस घटना से दुखी हैं। फोन पर करीब तीन से चार मिनट बातचीत के दौरान अमित राय ने मंत्री से कहा कि वे इंद्रानुज की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, लेकिन मंत्री के फोन से उन्हें आश्वासन मिला है।
अमित राय, जो खुद एक शिक्षक हैं और राजाबाजार साइंस कॉलेज में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग फैकल्टी के सचिव के तौर पर कार्यरत हैं, ने बताया, “मंत्री ने साफ तौर पर दुख जताया और कहा कि इंद्रानुज के ठीक होने पर वे खुद आकर उससे मिलना चाहेंगे। उनकी संवेदनशीलता देखकर अच्छा लगा।”
हालांकि, इस बातचीत के दौरान इंद्रानुज के पिता ने एक खास अनुरोध भी रखा। उन्होंने कहा कि शनिवार को विश्वविद्यालय में हुई अशांति के मामले में जिन 17 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उसे वापस लिया जाए। अमित राय ने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए वे बतौर अभिभावक यह अपील कर रहे हैं।
इसके जवाब में मंत्री ने मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया। अमित राय ने कहा कि हम मंत्री के फोन से खुश हैं, लेकिन अगर वे छात्रों पर से मामला हटा लेंगे तो और भी ज्यादा खुशी होगी।
उल्लेखनीय है कि इंद्रानुज राय एक वामपंथी छात्र हैं, जो तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। आरोप है कि विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु के काफिले की गाड़ी की टक्कर से इंद्रानुज घायल हुए। इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है।