रांची, 12 मई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी किया है। आलमगीर आलम को 14 मई को पूर्वाह्न 11:00 बजे ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया गया है। मंत्री आलमगीर आलम को उनके पीएस के यहां से मिले लगभग 35 करोड़ रुपये को लेकर समन जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने गत छह मई को छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के यहां से 35.23 करोड़ रुपये नकदी बरामद किए थे। इसके बाद ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

इस बीच आठ मई को ईडी की टीम संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन पहुंची थी। दूसरे तल्ले पर स्थित मंत्री कोषांग में संजीव के चेंबर को खंगाला था। वहां ड्रावर से 1.75 लाख रुपये नकदी मिले थे। इसके अलावा 28 हजार रुपये (500-500 के पुराने नोट) भी जब्त किए गए थे। साथ ही कई फाइलें और कागजात भी जब्त की गई थी।