
नई दिल्ली/मुंबई, 25 मार्च। प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने 600 करोड़ रुपये के ट्रेडिंग घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंबर दलाल की 36.21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
ईडी ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की मुंबई आंचलिक कार्यालय ने 21 मार्च 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत अंबर दलाल एवं अन्य के मामले में 36.21 करोड़ रुपये (करीब) मूल्य की विभिन्न व्यक्तियों की संपत्तियों को अनंतिम रूप से जब्त किया है। इनमें मुंबई और कोलकाता में स्थित 10 अचल संपत्तियां तथा एफडीआर, शेयर, म्यूचुअल फंड, वैकल्पिक फंड में निवेश के रूप में चल संपत्तियां भी अनंतिम रूप से शामिल है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई स्थित वित्तीय सलाहकार अंबर दलाल और उनकी कंपनी रिट्ज कंसल्टेंसी सर्विसेज पर कथित तौर पर पोंजी स्कीम के माध्यम से 1,300 निवेशकों से 600 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है।