कोलकाता, 29 फरवरी । संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपित तृणमूल नेता शेख शाहजहां गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेने के लिए बसीरहाट कोर्ट में आवेदन किया है। इधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुलिस हिरासत के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है।
ईडी के अधिवक्ता ने हाई कोर्ट में याचिका लगाकर कहा है कि शाहजहां के पुलिस हिरासत में रहने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। जितने साक्ष्य है सारे बर्बाद हो जायेंगे। ईडी ने कहा कि फिलहाल उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है जो ठीक नहीं है। इससे राशन भ्रष्टाचार के मामले में मौजूद सारे साक्ष्य नष्ट होंगे। शाहजहां को हमारे हवाले करें।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात को शेख शाहजहां को पुलिस ने मीनाखां से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं सुनाया है।