पटना, 22 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई।
राजधानी पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा और बगहा समेत राज्य के कई जिलों में सुबह करीब 7:24 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए । गोरखपुर में रविवार की सुबह लगभग 07:25 बजे भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आपदा प्रबंध प्राधिकरण के विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।