
कोलकाता, 14 सितंबर। रविवार शाम असम में आए भूकंप के झटके उत्तर बंगाल से लेकर कोलकाता तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र असम के ढेकियाजुली क्षेत्र बताया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है।
भूकंप का समय था शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट। अचानक ही असम के ढेकियाजुली इलाके में धरती हिलने लगी। कुछ ही सेकंड में झटके उत्तर बंगाल तक फैल गए। दार्जिलिंग, सिलिगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार समेत कई जिलों में कंपकंपी महसूस की गई। घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। घरों के पंखे और अन्य सामान हिलने लगे।
कोलकाता में भी हल्के झटके दर्ज किए गए। राह चलते लोगों ने थोड़ी देर के लिए हल्का कंपन महसूस किया, लेकिन इसकी अवधि बहुत कम रही। असम या उत्तर बंगाल में अब तक किसी गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है, हालांकि केंद्र के पास के इलाकों में हल्की क्षति की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के लिए यह अनुभव पुरानी यादें ताज़ा कर गया। 2011 में विश्वकर्मा पूजा के समय उत्तर बंगाल और सिक्किम भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए थे, जिसकी तीव्रता भी करीब 6 के आसपास थी। 14 साल बीत जाने के बावजूद उस त्रासदी की दहशत अभी भी लोगों के मन में बनी हुई है। इस बार भी सितंबर और विश्वकर्मा पूजा के आसपास आए भूकंप ने वही भय फिर से जगा दिया है।







