साइपन 11 अक्टूबर। पश्चिमी प्रशांत महासागर स्थित अमेरिकी द्वीप उत्तरी मारियाना की राजधानी साइपन से 147 किलोमीटर दूर बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गयी।
अमेरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। इस घटना में अभीतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र 15.00 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 147.10 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 10.0 किमी की गहराई में स्थित था।