दिल्‍ली, उत्‍तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, नेपाल, धरती कांपी, भूकम्‍प, झटके
नई दिल्‍ली 3 अक्‍टूबर । दिल्ली , उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मंगलवार दोपहर 2.53 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। भूकम्प का केन्द्र पड़ोसी देश नेपाल में स्थित था। वहां दो बार भूकंप आया। भूकम्‍प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। उत्‍तर प्रदेश में 5.5 की तीव्रता का भूकम्‍प आया।
उत्‍तराखंड में झटके इतने तीव्र थे कि लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन अभिकरण के भूकम्प अलर्ट सिस्टम के अनुसार, चीन में भी भूकम्‍प के झटके महसूस किए गए।
हरियाणा में दिन में दोबार भूकम्‍प के झटके महसूस किए गए। सोनीपत में सुबह 2.7 तीव्रता का भूकंप आया । दोपहर 2.50 पर पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और चंडीगढ़ में झटके महसूस हुए। भूकम्‍प का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।