कोलकाता, 29 जून। दक्षिणी 24 परगना के बारुईपुर के साहापाड़ा इलाके में शिनवार सुबह सब्जी की गाड़ी और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो विक्रेताओं की मौत हो गयी है। इस घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गये।
घायलों को पहले बारुईपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी हालत गंभीर थी जिसकी वजह से उन्हें बाद में कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बारुईपुर थाने की पुलिस मौके पर हादसे के कारणें की जांच कर रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सब्जी विक्रेता छोटी मेटाडोर में सब्जी खरीद कर सूर्यपुर बाजार से कोलकाता आ रहे थे। मेटाडोर में कई सब्जी कारोबारी सवार थे। सहापाड़ा इलाके से तेज गति से गुजरते समय मेटाडोर ने नियंत्रण खो दिया और बिजली के खंभे से टकरा गई। उसी वक्त बालू लदा एक ट्रक बारुईपुर से जयनगर की ओर जा रहा था। ट्रक भी नियंत्रण खो बैठा और सब्जी की गाड़ी से टकरा गया। दो सब्जी विक्रेताओं की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने घायलों को बारुईपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया । मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को बरामद कर शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
इस घटना को लेकर बारुईपुर इलाके के निवासियों ने सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि पुलिस निगरानी के अभाव में ऐसी दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं।