रांची, 1 सितंबर (हि.स.)। खान एवं भूतत्व विभाग की अधिसूचना के तहत रांची के चिन्हित कैटेगरी-2 के 19 बालूघाटों की ई-नीलामी (डब्यू की डब्यूरमा डब्यू07 डॉट झारखंड टेंडर्स डॉट जीओवी डॉट आइएन) पर किया जाएगा।

इन बालू घाटों की ई-नीलामी के तहत ग्रुप-ए के तहत (लोआहातु और चुरगी,चिलुतिकर और साजमडीह, अनेरडीह, करांबू, पनगुरा, बारेडीह और तुन्जुल), वहीं ग्रुब-बी के तहत जिन घाटों की निलामी की गई उनमें (एरिका सुमनडीह और सुतिलौंग, बदला, गोमियाडीह, हाराडीह, दरूआरा और सोमाडीह शामिल हैं। ग्रुप-सी तहत श्याहमनगर और बिरडीडीह, करेयाडीह, ईचाहातु, बसंतपुर, श्याामनगर, चोकेसेरंग, डुमारबेरा, सुनडील, लपरा, चुरी और राय शामिल हैं। ई-नीलामी से पूर्व प्री- बीड बैठक और प्रशिक्षण का समय और मंगलवार को दोपहर तीन बजे से समाहरणालय स्थित ब्लॉक-ए, कमरा नंबर 207 में होगी।

निविदा दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि तीन सितंबर है।