mausham

कोलकाता, 22 नवम्बर । पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से महसूस होने वाली हल्की ठंड फिलहाल गायब होने वाली है। शुक्रवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और मौसम विभाग के अनुसार अगली कुछ सुबहों में तापमान में और वृद्धि देखी जा सकती है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया निम्नचाप है।

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच पहले से बना निम्नचाप तमिलनाडु में बारिश का कारण बन रहा है। बंगाल से दूरी होने के बावजूद इस सिस्टम के कारण राज्य में पिछले कुछ दिनों से ठंड का असर कम है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में खाड़ी में एक और निम्नचाप बनने की संभावना है।

विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में शनिवार को एक चक्रवात बनने के आसार हैं, जो सोमवार तक निम्नचाप में बदल सकता है। इस प्रणाली के सीधे प्रभाव से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। तमिलनाडु में भी बारिश होने की संभावना है।

निम्नचाप के प्रभाव से बंगाल के मौसम में नमी का स्तर बढ़ सकता है। राज्य के तटीय इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है। आसमान आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहेगा।

इधर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर बंगाल में भी तापमान बढ़ने के संकेत हैं। उत्तर के मैदानी जिलों और तराई क्षेत्र में पारद में हल्की वृद्धि हो सकती है, जबकि पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। कुल मिलाकर अगले कुछ दिनों तक बंगाल से शीत का एहसास लगभग गायब रहेगा और निम्नचाप के प्रभाव के कम होने के बाद ही धीरे-धीरे ठंड की वापसी होगी।