
कोलकाता, 23 अगस्त। डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (डीटीपीए) का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को कोलकाता के ताज बंगाल होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन का मुख्य विषय था – “कर, तकनीक और परिवर्तन: व्यावसायिक उत्कृष्टता को पुनर्परिभाषित करना”।
डीटीपीए की अध्यक्ष सीए बरखा अग्रवाल ने स्वागत भाषण में कहा कि संगठन कर क्षेत्र में लगातार प्रासंगिक विमर्श प्रस्तुत करता आया है। इस अवसर पर संस्थापक महासचिव और मीडिया संबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नारायण जैन ने कहा कि डीटीपीए की स्थापना 28 अगस्त 1982 को हुई थी और आज इसके 2000 से अधिक सदस्य हैं, जिनमें अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट और कंपनी सचिव शामिल हैं।
सम्मेलन में उद्योगपति पद्मश्री सज्जन भजनका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आयकर कानून को सरल बनाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “तकनीक आंकड़ों को संसाधित कर सकती है, लेकिन ज्ञान, नैतिकता और मानवीय निर्णय का विकल्प नहीं हो सकती। यह हमेशा पेशेवरों के क्षेत्र में रहेगा।”
सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सीए एस.के. सुल्तानिया ने बताया कि दिनभर चले तकनीकी सत्रों में कई समसामयिक और जटिल विषयों पर गहन चर्चा हुई। प्रमुख सत्र इस प्रकार रहे—
बेनामी, आयकर, काला धन और बीएनएस – अध्यक्षता: राकेश मिश्रा, लेखाकार सदस्य, आईटीएटी कोलकाता, वक्ता: एडवोकेट (सीए) अश्विनी तनेजा, पूर्व सदस्य, आईटीएटी
जीएसटी के तहत जुर्माना और अभियोजन – कानूनी एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण – अध्यक्षता: वरिष्ठ अधिवक्ता विपुल कुंडलिया, वक्ता: वरिष्ठ अधिवक्ता सुजीत घोष (दिल्ली)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनालिटिक्स और ऑटोमेशन – वित्त पेशेवरों के लिए नया फ्रंटियर – वक्ता: सीए रोहित प्रधान (जयपुर)
भविष्य-प्रूफ वित्त कैरियर – टेक, एआई और साइबर जोखिम सलाह 2025
“बैलेंस शीट से बॉटनेट तक – आधुनिक वित्त पेशेवरों का विस्तारित युद्धक्षेत्र” विषय पर फायरसाइड चैट – संचालन: सीए संजीब सांघी, वक्ता: सीए रोहित प्रधान और सीए विजय श्रीनिवास कोथपल्ली
सम्मेलन में डीटीपीए की स्मारिका का विमोचन किया गया। साथ ही, सीए पी.आर. कोठारी द्वारा संकलित आयकर पर पुस्तक तथा सीए डी.एस. अग्रवाल और सीए विकास पारख की टीम द्वारा संकलित जीएसटी पर पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।
सम्मेलन में लगभग 480 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसे सफल बनाने में पूर्व अध्यक्षों केपी खंडेलवाल, आरडी काकड़ा, एसडी वर्मा, एमसी जगवायन, अरविंद अग्रवाल और प्रमोद हिम्मतसिंहका ने सक्रिय सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मंजुलता शुक्ला और महेंद्र अग्रवाल ने किया, जबकि महासचिव सीए श्याम अग्रवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।