
कोलकाता, 12 मई । सप्ताह की शुरुआत में ही मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए सतर्क करने वाली चेतावनी जारी की है। दक्षिण बंगाल के कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है, जबकि उत्तर बंगाल के पर्वतीय जिलों में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही इस बार देश में समय से पहले मानसून के प्रवेश की संभावना जताई जा रही है।
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से गुरुवार तक दक्षिण बंगाल के पश्चिमी जिलों में शुष्क गर्म हवा के कारण लू चलने की संभावना है। सोमवार को बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान और पश्चिम मेदिनीपुर में लू की स्थिति बनी रहेगी। मंगलवार से पुरुलिया और बीरभूम में भी गर्मी हवा का असर दिखेगा। बुधवार और गुरुवार को भी यही स्थिति बने रहने की संभावना है।
कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में गुरुवार तक भीषण गर्मी और असुविधाजनक मौसम जारी रहेगा। पश्चिम के पांच से छह जिलों में दोपहर के समय लू चल सकती है। रविवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 43 से 82 प्रतिशत के बीच रहा, लेकिन जैसे-जैसे यह घटेगा, शुष्क गर्मी और अधिक महसूस होगी।
मौसम विभाग ने लोगों को इस दौरान दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। हालांकि कुछ जिलों में शाम के समय तेज़ आंधी और बारिश की संभावना भी जताई गई है। उत्तर बंगाल में मौसम का रुख पूरी तरह अलग रहेगा। सोमवार रात से पर्वतीय जिलों में तेज़ हवाओं के साथ भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जो गुरुवार तक जारी रह सकता है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। हालांकि मालदा जिले में गर्मी और लू की स्थिति बनी रहेगी, जबकि दक्षिण दिनाजपुर में मंगलवार को लू चल सकती है।
मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर के अधिकांश हिस्सों में गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे। इस बीच देश में समय से पहले मानसून के प्रवेश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 मई को केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना है, जो सामान्य तिथि से पांच दिन पहले होगा।
इससे पहले, 13 मई को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में मानसून के पहुंचने का अनुमान है। आम तौर पर यहां मानसून 22 मई को पहुंचता है, लेकिन इस बार नौ दिन पहले दस्तक की संभावना है। पिछले वर्ष 19 मई को मानसून यहां पहुंचा था, लेकिन इस बार यह और पहले पहुंच सकता है। ———