shali

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 12 नवम्बर । शालीमार रेलवे स्टेशन पर जारी नॉन-इंटरलॉकिंग (एन.आई.) कार्यों की प्रगति का निरीक्षण दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडेय ने किया। 23 अक्तूबर से शुरू हुआ यह कार्य 24 नवम्बर 2025 तक चलेगा।

यह परियोजना शालीमार स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संचालन दक्षता बढ़ाना, सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करना तथा यात्रियों और मालगाड़ियों के प्रबंधन क्षमता में वृद्धि करना है।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनलों की कमीशनिंग, पॉइंट मशीनों की स्थापना, नए ट्रैक टर्नआउट बिछाने, सिग्नल गियर की जांच तथा संबद्ध सिविल कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन, परीक्षण प्रक्रियाओं में सावधानी और विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि कार्य समय पर और सुचारू रूप से पूरा हो सके।

डीआरएम पांडेय ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे समर्पित प्रयासों की सराहना की और मौके पर उपस्थित कर्मियों से बातचीत कर उनके टीमवर्क और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।

कार्य पूरा होने के बाद शालीमार स्टेशन अत्याधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली और नए यार्ड लेआउट से सुसज्जित होगा, जिससे ट्रेन संचालन अधिक सुरक्षित, समयनिष्ठ और कुशल बन सकेगा। यह कदम खड़गपुर मंडल में रेलवे परिचालन की गुणवत्ता को और ऊंचा उठाएगा।