
पलामू, 1 सितंबर । पलामू जिले के रेहला के बी मोड़ से रविवार रात हैदरनगर के कार चालक का अपहरण कर लूटपाट करने के बाद पाटन में हत्या की कोशिश की गई। ब्लेड से गला काट दिया, जबकि हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी वार किया। एमआरएमसीएच में सोमवार को प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चालक की पहचान हैदरनगर के पंसा गांव के 35 वर्षीय विनय कुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है।
घायल विनय के अनुसार रविवार की रात वह कार से एक रिश्तेदार को मेदिनीनगर सेवा सदन में भर्ती कराने आया था। वापस जा रहा था। इसी बीच रास्ते में रेहला के बी मोड़ के पास तीन अज्ञात लुटेरों ने कार रुकवाई और कहा कि हम जहां कहते हैं, वहां चलो। विनय ने इनकार किया तो लुटेरों ने हाथ में ब्लेड मार दिया। ब्लेड लगने के बाद विनय डर गया और लुटेरों की बात मान ली। लुटेरे उसे पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह लेकर चले गए। वहां पर लुटेरों ने विनय कुमार को कार से उतार कर उसके गर्दन पर ब्लेड से वार किया और उसके पास से मोबाइल और पैसे लूट लिए। लुटेरे उसे कार में बंद कर फरार हो गए।
सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में कार में पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों ने विनय को कार से बाहर निकाला और उसे थाना जाने की सलाह दी। विनय किशनपुर ओपी गया और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने विनय को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है।
सूचना मिलने के बाद पाटन और रेहला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।