कोडरमा, 1 अगस्त । कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के समीप शुक्रवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गयी।

टाइल्स लदा एक ट्रक मुख्य मार्ग पर ही पलट गया जिससे ट्रक में लदे सारे टाइल्स सड़क पर बिखर गए । घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक राजस्थान से टाइल्स लोड कर कोडरमा के रास्ते बिहार शरीफ जा रहा था। ट्रक कोडरमा घाटी के नौवां माइल के समीप अनियंत्रित हो कर  सड़क पर पलट गयाा।
उक्त ट्रक के सड़क पर ही पलट जाने से उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया । उक्त मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । कई लोग जाम में फंसे गए।
समाचार लिखे जाने तक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।