वाशिंगटन, 15 अक्टूबर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी में पीने के पानी की कमी होने से घातक महामारी का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, विशेषकर उन आबादी में जिनकी स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच नहीं है।

घेब्रेयेसस ने एक्स पर कहा “स्वच्छ पानी की कमी होने जल जनित बीमारी होने का एक तत्काल जोखिम है, जो स्वास्थ्य देखभाल तक सीमित या पहुंच नहीं रखने वाले नाजुक आबादी के लिए घातक हो सकता है।”

गत 07 अक्टूबर को, हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया, जिसके अगले दिन इजरायल ने युद्ध की घोषणा किया और जवाबी हमला शुरू किया। इसके दो दिन बाद इज़राइल ने गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, जहां 20 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जिससे पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई। इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष में 1,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है जबकि हजारों लोगों के घायल होने की रिपोर्टें हैं।