ओंकार समाचार
कोलकाता, 2 सितम्बर। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन के निदेशक, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल को डॉ. जे.एन. कंजीलाल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है । यह सम्मान उन्हें 31 अगस्त को कोलकाता के बिड़ला म्यूजियम ऑडिटोरियम में डॉ. जे.एन. कंजीलाल की 116वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल को यह सम्मान समाज कल्याण होम्योपैथी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। डॉ. अग्रवाल को यह पुरस्कार राज्य स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, डॉ. भाबातोष बिस्वास द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर आर.जी. कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर की हत्या की दुखद घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, और समाज सेवा के क्षेत्र के कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें भारतीय होम्योपैथिक चिकित्सा संघ, सियालदह शाखा के अध्यक्ष डॉ. विष्णु प्रसाद दास, एम.पी. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के अनुसंधान और अकादमिक निदेशक डॉ. देबिप्रसाद दुरी, कलकत्ता होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. महादेव डे, और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. अभिजीत चटर्जी प्रमुख हैं। भारतीय होम्योपैथिक चिकित्सा संघ, सियालदह शाखा के सचिव, डॉ. शहीदुल इस्लाम कार्यक्रम के संयोजक थे।