बीकानेर, 14 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से 21 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भ्रमण पथ पर किया जा रहा है। पूर्वाभ्यास शिविर में बड़ी संख्या में आमजन भाग ले रहे हैं। इस बार योगदिवस की थीम “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” रखी गई है। इसे ध्यान में रखते हुए योगदिवस का पूर्वाभ्यास योग विशेषज्ञ डॉ संतोष शेषमा एवं उनकी टीम की महिला टीम द्वारा करवाया जा रहा है।
आयुर्वेद विभाग बीकानेर के उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ नंदलाल मीना ने भ्रमण पथ पर चल रहे इस 10 दिवसीय पूर्वाभ्यास शिविर का अवलोकन किया और योग दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। डा मीना ने मुख्य कार्यक्रम के संबंध में योग चिकित्साधिकारी एवं आयुर्वेद चिकित्साधिकारियो के साथ विस्तृत चर्चा की।
योग विशेषज्ञ डॉ शेषमा ने बताया कि “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” थीम के माध्यम से समाज मे महिलाओं के प्रतिनिधित्व को मज़बूत करने का संदेश दिया जा रहा है। डॉ शेषमा ने कहा कि शारीरिक, मानसिक,सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से सशक्त महिला ही बेहतर प्रतिनिधित्व करने में सक्षम है और ऐसा सम्पूर्ण स्वास्थ्य केवल योग के माध्यम से ही संभव है। उन्होने कहा कि योग एवं प्राणायाम महिलाओं को अग्रणी बनने में महती भूमिका निभा सकते हैं।
पूर्वाभ्यास शिविर में आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश गॉठवाल, डॉ संदीप कनवाडिया , डॉ सुखराम, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ राजकुमार सहित अन्य चिकित्साधिकारी एवं योग प्रशिक्षक घनश्याम मौजूद रहे।