कोलकाता, 04 नवम्बर । लेकटाउन में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पहली घटना में पुलिस पर हमला किया गया, जब उन्होंने अवैध पटाखे फोड़ने से रोकने की कोशिश की। दूसरी घटना में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और उसके पति की पिटाई की गई।
बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि रविवार रात को लेकटाउन के वीआईपी रोड के पास विसर्जन घाट पर कुछ युवक प्रतिबंधित पटाखे फोड़ रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। हालांकि, बाद में पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया। इन आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
दूसरी घटना में इसी विसर्जन घाट पर एक महिला और उसके पति के साथ कुछ स्थानीय युवकों का विवाद हो गया। काली पूजा के दौरान लगी रोशनी के बारे में विवाद बढ़ गया, और नशे में धुत युवकों ने महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिला के पति ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उसे भी पीट दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान युवकों ने उसकी भी पिटाई की और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय कुछ पुलिसकर्मी पास में ही गश्त कर रहे थे। उन्होंने दो आरोपितों को पकड़ लिया, जबकि बाकी लोग फरार हो गए। महिला और उसके पति को चिकित्सा जांच के लिए आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ मारपीट और यौन उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा, रविवार को एंटाली इलाके में भी पटाखों के विवाद में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई। घर के सामने पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर युवक पर ईंट से हमला किया गया, जिससे उसके सिर में चोट आई। इस मामले में भी दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।