कोलकाता, 29‌ मार्च । सौरव गांगुली की पत्नी सह डांसर डोना गांगुली इन दिनों लंदन में हैं। वहीं से उन्होंने कोलकाता पुलिस में एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए उनके परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

डोना गांगुली अपने नृत्य विद्यालय के एक कार्यक्रम के सिलसिले में लंदन गई हैं, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। इसी बीच उन्होंने कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत एक महिला के खिलाफ की गई है, जो खुद को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बताती हैं।

डोना गांगुली के मुताबिक, आरोपित महिला ने खुद को गांगुली परिवार की पड़ोसी बताते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में उन्होंने कई आरोप लगाए, जिसमें दावा किया गया कि उनके इलाके में एक सब्जी विक्रेता बीमार हो गया था, लेकिन गांगुली परिवार ने उसकी मदद के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके अलावा, महिला ने सोशल मीडिया पर डोना गांगुली के घर और गाड़ियों की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।

डोना गांगुली ने पुलिस में दी शिकायत में इन सभी आरोपों को झूठा और बदनाम करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट में दिखाई गई गाड़ी उनकी या उनके परिवार की नहीं है। उनका कहना है कि यह सब कुछ सुनियोजित तरीके से उनकी और उनके पति, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की छवि धूमिल करने के लिए किया गया है। डोना ने यह भी कहा कि इस मामले से सौरव गांगुली भी काफी नाराज हैं।

शिकायत के बाद, आरोपित महिला ने सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट हटा दी, लेकिन उनका दावा है कि गांगुली परिवार के खिलाफ पोस्ट करने की वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

कोलकाता पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कंटेंट का विश्लेषण कर रही है।