कोलकाता, 1 जुलाई । समर्पण ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के मौके पर महानगर के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
इस कड़ी में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. प्रशांत पांडेय, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. वी.के. भरतिया, चेस्ट स्पेशलिस्ट डा. शरद बागड़ी, जेनरल फिजिशियन डा. एस.के. अग्रवाल तथा डा. राजेश चेल को स्मृति चिह्न व उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डा. पांडेय ने कहा कि आज के समय में चिकित्सकों के सामने काफी चुनौतियां है। इन चुनौतियों के बीच बहुतायत डाक्टर बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। डा. पांडेय ने समर्पण ट्रस्ट के कार्यों की सरहाना करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आश्वस्त किया।
डा. वी.के. भरतिया ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में इस तरह का कार्य बहुत कम लोग कर रहे हैं। हम शुक्रगुजार है कि ट्रस्ट इस मौके पर डाक्टरों को सम्मानित कर उनकी श्रीवृद्धि कर रहा है।
समर्पण ट्रस्ट के सचिव प्रदीप ढेडिया ने इस मौके पर ट्रस्ट की सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दीं। उन्होंने कहा कि धरती पर चिकित्सक ईश्वर के स्वरूप हैं। डा. विधानचंद्र राय ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चिकित्सा का एक नया प्रतिमान स्थापित किया था। आज भी डाक्टर चिकित्सा के क्षेत्र में नये- नये प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं। ट्रस्ट इस मौके पर इन चिकित्सकों को सम्मानित कर अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
कार्यक्रम में संस्था के जनसंपर्क सचिव अभयुदय दुगड़, पवन बंसल, अभिषेक गुप्ता, आनंद ढेडिया समेत कई अन्य उपस्थित थे।