कोलकाता 20 नवंबर। दीपावली प्रीति सम्मेलन लोगों के बीच सौहार्द और एकजुटता बढ़ाता है, यह बात प्रसिद्ध उद्योगपति एल एन बांगुर ने रविवार शाम चूरू नागरिक परिषद की आर से आयोजित प्रीति सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएल मित्तल ने सभी सदस्यों को बधाई दी। अन्य गणमान्य व्यक्ति शिशिर बाजोरिया, अध्यक्ष, भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग, डॉ. एसके शर्मा, कोलकाता के पूर्व शेरिफ, राजेंद्र खंडेलवाल और सामाजिक कार्यकर्ता नारायण जैन ने भी सभा को संबोधित किया।
परिषद के अध्यक्ष बीएल सोती ने सभी का स्वागत किया। जगत बैद ने सभी को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राम प्रसाद सराफ, पवन धानुका, ईश्वर गोयनका, तारा चंद मनोत, दीपक जैन, मंजू अग्रवाल व अन्य ने सक्रिय सहयोग दिया. कार्यक्रम का संचालन अंशू सेठिया ने बहुत अच्छे से किया। प्रसिद्ध गायक धीरेन संघवी और संगीता संघवी ने हृदयस्पर्शी गीत और भजन प्रस्तुत किये। सभी ने उनके प्रदर्शन की सराहना की. मास्टर हेयांश गोयनका को भारतीय मानचित्र पर भारतीय राज्यों और उनकी राजधानी की पहचान करने की उनकी प्रतिभा के कारण वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनकी सफलता के लिए भी सम्मानित किया गया था।