
नई दिल्ली, 23 जुलाई। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की ओर से विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी और शोरशराबे के कारण बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी व्यवधान जारी रहा। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही 12:00 तक के लिए स्थगित कर की गई।
लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को व्यवधान पैदा न करने, तख्तियां और पोस्टर नहीं लाने का आग्रह किया। इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रश्न के उत्तर में सदन को बताया कि कैसे केंद्र सरकार बिहार में रेलवे के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के साथ केवल एनडीए ही न्याय कर सकता है। व्यवधान जारी रहने पर लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
दूसरी ओर राज्यसभा में एमडीएमके पार्टी के नेता वाइको ने श्रीलंका की नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। इसी बीच विपक्ष बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चलाई जा रही एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ नारेबाजी करता रहा। इसके चलते उपसभापति हरिवंश ने कार्यवाही को 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।