खूंटी, 10 जुलाई । तोरपा-कर्रा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के छाता नदी जंगल के पास गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे ऑल्टो और स्कूटी के बीच हुई सीधी भिड़त में स्कूटी सवार मां-बेटी की घनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कर्रा थाना क्षेत्र के कुदलूम गांव निवासी सुकरो मिंज(50) और उसकी बेटी हन्ना मिंज(27 ) रूप में हुई है। मृतका सुकरो मिंज के बेटे रमेश मिंज ने तोरपा थाने में बताया कि उसकी बहन हन्ना की शादी कामडारा थाना क्षेत्र के टुरूंडू गांव में ठीक हुई थी।

कुछ दिनों के बाद ही उसकी शादी होनेवाली थी। उसी सिलसिले में हन्ना और उसकी मां बुधवार को टुरूंडू गई थी।

वहीं से गुरुवार को दोनो मां-बेटी अपनी स्कूटी से वापस गांव लौट रही थी। छाता नदी जंगल के पास धुर्वा से रनिया जा रही एक ऑल्टो कार ने स्कूटी को ठोकर मार दी।

इससे मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तोरपा थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक धुर्वा रांची निवासी कमलेश कुमार को हिरासत में ले लिया है।