कोलकाता, 13 मई । पूर्व बर्दवान के मोंटेश्वर में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर लगा है। दिलीप की सुरक्षा कार में तोड़फोड़ की गई है। एक कार का शीशा पूरी तरह टूट गया है। इस घटना पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है।

दिलीप के काफिले पर हमले के बाद मोंटेश्वर में माहौल गरमा गया। इलाके में तृणमूल के कई कार्यकर्ता जमा हो गये। कई लोग कार के आगे सो गए। दिलीप खुद बाहर खड़े थे। उन्होंने कहा कि हमारे एजेंटों को सुबह से ही बूथ में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। अब मेरी कार को नहीं जाने दे रहे हैं। इसकी वजह है कि यहां बगल में एक हिंदू बहुल इलाका है जहां किसी को भी मतदान करने के लिए नहीं निकलने दिया जा रहा है। पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रहती है।

दिलीप के एक सुरक्षा गार्ड ने तृणमूल कार्यकर्ता को पीटा, उसकी नाक फट गयी। इसके बाद तनाव बढ़ गया। झड़प में दिलीप का सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया है।