कोलकाता, 19 अप्रैल  । पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का जन्मदिन इस बार कई मायनों में खास रहा। शुक्रवार को विवाह के बंधन में बंधने के बाद शनिवार सुबह वे हमेशा की तरह न्यू टाउन के इको पार्क में प्रातः भ्रमण के लिए पहुंचे। अपने चिर-परिचित अंदाज़ में आत्मविश्वास से भरे हुए दिलीप घोष ने स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी रिंकु मजूमदार से पहली मुलाकात इको पार्क में नहीं हुई थी और न ही इको पार्क में टहलने मात्र से किसी का विवाह हो सकता है।

प्रातः भ्रमण के दौरान मीडिया से बातचीत में दिलीप घोष ने कहा, “बहुत लोग कह रहे हैं कि इको पार्क में टहलने से शादी हो जाती है। ऐसा नहीं है।  मेरी पत्नी मुझसे बहुत पहले से पार्टी में जुड़ी हैं, इको पार्क में हमारी कोई पहली मुलाकात नहीं हुई।” उन्होंने यह भी बताया कि रिंकु मज़ूमदार महिला मोर्चा की सक्रिय नेता हैं और वर्षों से संगठन का हिस्सा रही हैं।

शुक्रवार को दिलीप घोष ने कोलकाता स्थित अपने निवास पर बेहद सादे समारोह में शादी की। इसमें कुछ करीबी ही शामिल हुए। अगले ही दिन यानी शनिवार को वे हमेशा की तरह सुबह 5:30 बजे इको पार्क पहुंच गए। उनके नियमित साथियों ने जन्मदिन और शादी के उपलक्ष्य में छोटा सा आयोजन किया। कोई घर से खीर लाया, तो किसी ने खुद के बनाए केक और मिठाइयां बांटी। दिलीप घोष ने सबका स्वाद चखा और अपने साथियों को भी स्नेहपूर्वक खिलाया।

दिलीप घोष ने साफ किया कि शादी के बाद उनके राजनीतिक कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं होगा। शनिवार की शाम वे दमदम में सुभाषनगर मैदान से नागेरबाजार तक एक जुलूस में हिस्सा लेंगे। रात में वे खड़गपुर के लिए रवाना होंगे जहां वे जन्मदिन का दूसरा चरण मनाएंगे और एक विवाह समारोह में भी शामिल होंगे। रविवार सुबह वे एक चाय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और सोमवार को कोलकाता लौटेंगे।

जब उनसे 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “दूसरे क्या कर रहे हैं, मैं उस पर नहीं जाता। पार्टी ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है, मैं उसे लगातार निभा रहा हूं। परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। जनता ही आखिरी फ़ैसला करती है और वह बोलना शुरू कर चुकी है।”

दिलीप घोष का जन्मदिवस कैलेंडर के अनुसार एक अगस्त को आता है, लेकिन वे हर साल तिथि के अनुसार 19 अप्रैल को ही इसे मनाते हैं। इस बार यह दिन उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत के अगले ही दिन आया, जिससे यह और भी विशेष बन गया।