कोलकाता, 27 मार्च । लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के ममामले में बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपनी पार्टी से मिले नोटिस को लेकर दु:ख जाहिर किया और एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस से कई सवाल पूछे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने कहा, “मेरी भाषा को लेकर आपत्ति जताई गई है। मेरी पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसा है तो मैं इसके लिए दुखी हूं। पार्टी के जारी किए नोटिस का जवाब मैं आधिकारिक रूप से दूंगा।”

दिलीप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। यह मेरा राजनीतिक बयान था, लेकिन मैं प्रश्न करूंगा कि आपके (तृणमूल) नेता हमारे नेता (शुभेंदु अधिकारी) और उनके पिता को लेकर कई अपशब्द का प्रयोग कर चुके हैं, क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है? तब तो तृणमूल ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई? शुभेंदु अधिकारी एक पुरुष हैं, क्या इसलिए उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्द पर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई?”