कोलकाता, 02 मई ।कोलकाता में भाजपा के भीतर चल रहे मतभेद एक बार फिर सतह पर आ गए हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने एक बार फिर शुक्रवार को विष्णुपुर के सांसद सौमित्र खान पर तीखा हमला बोला। दिलीप घोष ने कहा, “जो लोग पूरी रात किसी के साथ बिताते हैं और सुबह किसी और के पास चले जाते हैं, उनसे मैं कोई ज्ञान नहीं लूंगा। भाजपा में ऐसे लोगों को पाला जाता है।”

दिघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के दौरान दिलीप घोष के मुख्यमंत्री के साथ सपरिवार बातचीत करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में असंतोष खुलकर सामने आया। इसी बीच सौमित्र खान ने घोष पर ‘भोगी’ होने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में दिलीप घोष ने शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सौमित्र खान के चरित्र पर सवाल खड़े किए और कहा कि भाजपा में रोज पार्टी बदलने वालों को हम पाल रहे हैं। ऐसे लोग मुझे उपदेश देंगे? एक समय जो लोग ममता के घर के सामने लाइन लगाते थे, आज वही मुझे ज्ञान दे रहे हैं। दिलीप एक सच्चा हिंदू नेता है।

सौमित्र खान ने भी पलटवार करते हुए कहा कि मैं दिलीप घोष के बारे में अब कुछ भी नहीं कहना चाहता। वह बंगाल की राजनीति का क्लोज्ड चैप्टर हैं।