कोलकाता 19 सितंबर। डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (डीटीपीए) ने कर पेशेवरों और करदाताओं कों टैक्स ऑडिट पोर्टल पर अपलोड करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने की मांग की है।

डीटीपीए ने इस संबंध में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि कर पेशेवरों और करदाताओं कों टैक्स ऑडिट पोर्टल पर अपलोड करने में कठिनाइ आ रही है। डीटीपीए प्रतिनिधित्व समिति के अध्यक्ष नारायण जैन और डीटीपीए की अध्यक्ष बरखा अग्रवाल ने कहा है कि टैक्स ऑडिट रिपोर्ट अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है और इसलिए पोर्टल में आ रही समस्याओं को तत्काल दूर किया जाना चाहिए।