नैनीताल, 15 नवम्बर। उत्तराखंड का प्रसिद्ध कार्बेट टाइगर रिजर्व का प्रमुख जोन ढिकाला बुधवार को पर्यटकों के लिये खुल गया। अब कार्बेट पार्क के सभी जोन पर्यटकों के लिए खुल गये हैं।

सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे और रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बुधवार को पर्यटकों को हरी झंडी दिखाकर ढिकाला के लिए रवाना किया। ढिकाला जोन वन्य जीवों के लिहाज से सबसे अहम माना जाता है। यहां वन्य जीवों के सबसे अधिक दीदार होते हैं।

यही नहीं यहां पर्यटक दिन की सैर के साथ रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। इससे पहले बिजरानी और गर्जिया जोन को पर्यटकों के लिए खोला गया। सीटीआर के ढेला और झिरना के दरवाजे पहले से पर्यटकों के लिए खुले रहते हैं।

सीटीआर वन्य जीवों के अलावा जैव विविधता का भी अनोखा केन्द्र है। पर्यटक वन्य जीवों के साथ जैव विविधता के भी दर्शन कर सकेंगे। वन्य जीव प्रेमी कार्बेट पार्क की वेबसाइट पर आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।