धर्मेंद्र

 हेमा मालिनी, ईशा और सनी  ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

नयी दिल्ली, 11 नवंबर । सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह फैलायी गयी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर पूरी तरह झूठी साबित हुई है। अभिनेता के परिवार — बेटी ईशा देओल, पुत्र सनी देओल और पत्नी हेमा मालिनी — ने इसे सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि धर्मेंद्र की सेहत स्थिर है और वे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ समाचार चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सोमवार सुबह यह अफवाह फैल गयी कि बीकानेर के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। कुछ ही मिनटों में यह खबर व्यापक रूप से वायरल हो गई, जिसके बाद देओल परिवार को सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा।

हेमा मालिनी ने जताई नाराजगी

धर्मेंद्र की पत्नी एवं मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी खबरों को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा —  “जो हो रहा है वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म किसी व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं, जबकि उनका इलाज चल रहा है और वे ठीक हो रहे हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और निजता का सम्मान करें।”

उन्होंने आगे कहा कि धर्मेंद्र पर इलाज का असर हो रहा है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।

ईशा देओल ने दी स्थिति की जानकारी

अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा —“ऐसा लगता है कि मीडिया बहुत ज़्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को निजता दें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद।”

ईशा के इस पोस्ट के बाद प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

सनी देओल की टीम का आधिकारिक बयान 

अभिनेता और सांसद सनी देओल की टीम ने भी मीडिया को एक औपचारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया — “धर्मेंद्र जी की सेहत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। जैसे ही कोई आधिकारिक अपडेट होगा, उसे साझा किया जाएगा। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अपने प्रिय कलाकार की निजता का सम्मान करें।”

प्रशंसकों में राहत, सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़

धर्मेंद्र के निधन की अफवाह के बाद पूरे देश में उनके प्रशंसकों के बीच चिंता का माहौल बन गया था। जैसे ही परिवार की ओर से स्पष्ट जानकारी सामने आई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई।

फैंस ने लिखा कि धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा की “जीवित किंवदंती” हैं और देश भर के दर्शक उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र ने भारतीय सिनेमा में छह दशकों से अधिक का लंबा सफर तय किया है। उन्होंने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके-चुपके’, ‘अनुपमा’, ‘धरम वीर’, ‘यादों की बारात’ जैसी अनेक कालजयी फिल्मों में यादगार अभिनय किया है। वर्तमान में वे उपचाराधीन हैं और डॉक्टरों की नियमित देखरेख में हैं। परिवार के अनुसार, उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।