____ ____

धनबाद, 09 अक्टूबर। झारखंड के धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया में स्थित एफसीआई रेलवे यार्ड लोडिंग पॉइंट के निकट गुरुवार को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ट्रक चालकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक ट्रक ड्राइवर श्रवण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घायल ट्रक चालक को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। यह घटना ट्रक चालकों द्वारा किराया वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल के दौरान हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक किराया बढ़ाने की मांग लेकर हड़ताल पर थे। इसी दौरान लगभग 20-25 बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर आए और चालकों को धमकाने लगे। इसके बाद उन्होंने सात से आठ राउंड फायरिंग की, जिसमें एक चालक घायल हो गया। बदमाशों की इस गोलीबारी की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति को समझते हुए मौके पर मौजूद ट्रक एसोसिएशन के लोग और स्थानीय लोग तुरंत आगे बढ़े और तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने पुष्टि की है कि एक आरोपी को अब तक हिरासत में रखा गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है, जिसमें से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और कई गोलियां भी बरामद हुईं हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी कराने के पीछे एफसीआई के ठेकेदार संजय सिंह और कुणाल सिंह का हाथ है। इन दोनों पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने बदमाशों को चालकों को धमकाने और गोली चलाने के लिए उकसाया।

धनसार थाना के प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि सभी आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी और गहन जांच जारी है।