ओंकार समाचार

कोलकाता, 16 मार्च । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नतून बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में फूलों की होली खेली गयी। श्रीजगन्नाथ स्वामी नूतन बाजार मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में फूलों की होली का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें महानगर समेत अन्य राज्यों से पधारे कलाकारों में अनिल लाटा,नैना गुप्ता, राकेश पाण्डेय, अमि जायसवाल,शैलेन्द्र कुमार,राजू वनारसी ने अपने गीतों से लोगों भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम आयोजक मनोज सिंह पराशर ने कहा कि फाग महोत्सव के इस अनुपम आयोजन का उद्देश्य आपसी सौहार्द को बनाये रखना है। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे पर गुलाल, इत्र, फूल डाल कर होली मनायी। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में महिलाओं  ने हिस्‍सा लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के लोगों का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर पं.लक्ष्मीकांत तिवारी, जगमोहन बागला, गोविंदराम अग्रवाल, राजेंद्र पंसारी, जय प्रकाश सिंह, महावीर बजाज, नंद किशोर लाखोटिया, पोस्‍ता थाना प्रभारी जयसूर्य मुखर्जी, एसी विमान दे,डा.ज्योति प्रकाश, तिनकोड़ी दत्ता, संजय हरलालका, प्रदीप मजूमदार, अशोक झा, दीपक बंका, अनिल चौधरी, जगदीश चौधरी, अशोक ओझा, मुन्ना सिहं, शक्ति प्रताप सिंह भोला सोनकर,संदीप गर्ग,रवी वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सचिदानंद पारीक ने किया। इस मौके पर संस्था के अभ्युदय दुगड़,अमित गुप्ता ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्नेह कुमार, सुमित गुप्ता, अशोक भाट्टाचार्य,  प्रदीप सोनकर, देवेंद्र गुप्ता, मुना गुप्ता, दिलीप सोनकर, दीपू साव, संजय सोनकर, बापी प्रकाश हलदार, विनोद सोनकर, सनी सिंह, विश्वनाथ फलदार, जगदीश सिंह व अन्य का सक्रिय योगदान रहा।