तमिलनाडु के तिरुनेलवेली की चुनावी सभा को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया
चेन्नई, 15 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के तिरुनेलवेली में सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए द्रमुक और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कच्चातिवु द्वीप का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस और डीएमके ने यह द्वीप न केवल पड़ोसी देश को दे दिया बल्कि चार दशकों तक तमिलनाडु और भारत के लोगों को द्वीप के अलगाव के बारे में अंधेरे में रखा। हमारे मछुआरे अभी तक द्रमुक और कांग्रेस के कर्मों की सजा भुगत रहे हैं। उन्होंने मछुआरों के विकास के लिए नई योजनाओं का भी जिक्र किया।
केरल से तमिलनाडु के तिरुनेलवेली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा उम्मीदवार नैनार नागेंद्रन के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित सभा को संबोधित किया। यहां मोदी ने कहा कि तमिलनाडु की धरती पर पैदा हुए महान संत तिरुवल्लुवर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी याद में तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा को विश्वव्यापी बनाया जाएगा। भाजपा वैश्विक स्तर पर इसे बढ़ावा देना चाहती है। वैश्विक स्तर पर तमिल संस्कृति, भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए महान संत की याद में स्थापित तिरुवल्लुवर केंद्र को वर्ल्ड हेरिटेज के मानचित्र पर लाकर विश्वव्यापी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रविवार को जारी भाजपा के घोषणापत्र में इसे प्रमुख बिंदु के रूप में रखा गया है।
उन्होंने तिरुनेलवेली के संतों, योद्धाओं तथा राष्ट्रीय विकास में योगदान देने वाले महानुभावों को याद करते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु का दृष्टिकोण भाजपा का संकल्प बन गया है। इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए केंद्र सरकार ने तिरुनेलवेली तक वंदेमातरम ट्रेन चलाई। उन्होंने गैस कनेक्शन से लेकर शौचालय की सुविधा आदि केंद्रीय योजनाओं का जिक्र किया। हम तमिलनाडु में ईमानदार शासन की वकालत करते हैं।
प्रधानमंत्री ने ड्रग माफिया की चर्चा करते हुए कहा कि तमिलनाडु के युवा इसका शिकार हो रहे हैं लेकिन भाजपा ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने तमिलनाडु की जनता से आग्रह किया कि जिस तरह मतदाताओं ने विपक्ष को मौका दिया, उसी प्रकार एकबार भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाकर सहमति जताने की अपील की जिसका भीड़ ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया। उन्होंने राज्य के मतदाताओं से भाजपा के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार पोन राधाकृष्णन को कन्याकुमारी, नैनार नागेंद्रन को तिरुनेलवेली, भाजपा के सहयोगी तमिझागा मक्कल मुन्नेरा कज़गम के जॉन पांडियन को तेनकासी सहित अन्य भाजपा व एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। तमिलनाडु भाजपा की तरफ से मोदी के हिंदी भाषण के तमिल अनुवाद की व्यवस्था की गई थी।
इससे पहले प्रधानमंत्री केरल से विशेष उड़ान से तमिलनाडु के थूथुकुडी हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से तिरुनेलवेली स्थित कैम्ब्रिज मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। प्रधानमंत्री की तिरुनेलवेली यात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। जिसमें तीन पुलिस उप महानिरीक्षकों सहित 12 पुलिस अधीक्षक और 2,500 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था।