
कोलकाता, 28 जुलाई । कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि मंगलाहाट इलाके में बाज़ार के दिन सभाएं और जुलूस नहीं निकाले जा सकते। इसी आदेश का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने नवान्न अभियान की अनुमति नहीं दी। हालांकि, पश्चिम बंगाल वंचित शिक्षक, बेरोजगार एकता मंच समेत कई संगठन सोमवार को इस अभियान पर अड़े हुए हैं। इस अभियान को लेकर संगठनों के इस रवैये को देखते हुए, पुलिस भी तैयार है। उन्होंने इस अभियान को रोकने के लिए सभी उपाय किए हैं।
पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद, संगठनों की ओर से कहा गया है कि उनके कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। संग्रामी एकता मंच के राज्य संयोजक भास्कर घोष ने चेतावनी दी कि सोमवार दोपहर 12 बजे हावड़ा स्टेशन से रैली शुरू होगी। वहां से प्रदर्शनकारी ग्रैंड फ़ॉरशोर रोड होते हुए नवान्न की ओर जाएंगे। पुलिस जहां भी उन्हें रोकेगी, वे वहीं बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलाहाट के व्यापारियों ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि नवान्न अभियान से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि बाजार वाले दिन मंगलाहाट इलाके में सभाएं और जुलूस नहीं निकाले जा सकते। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम किसी के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने या किसी को खतरे में डालने के लिए यह अभियान नहीं चला रहे हैं। हमने अपनी मांगों के आधार पर शांतिपूर्ण तरीके से यह अभियान शुरू किया है। संग्रामी एकता मंच का दावा है कि सोमवार के नवान्न अभियान में 10 हजार लोग जुटेंगे। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी रात साढ़े आठ बजे हावड़ा स्टेशन पर रेलवे पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों से मिलने और बातचीत करने आए।
हावड़ा सिटी पुलिस भी नबान्न अभियान को रोकने के लिए तैयार है। हावड़ा शहर में तीन प्रमुख स्थानों पर लोहे के भारी बैरिकेड लगाए गए हैं। नवान्न में प्रवेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पॉइंट्स को अवरुद्ध किया जाएगा। जुलूसों और सभाओं पर नज़र रखने के लिए ड्रोन उड़ाए जाएँगे। प्रदर्शनकरियों को रोकने के लिए वाटर कैनन भी तैयार हैं।