नई दिल्ली, 4 अगस्त। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स की उपाध्यक्ष नुसरत गनी ने सोमवार को संसद भवन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पीठासीन अधिकारियों ने नियमित संसदीय आदान-प्रदान सहित भारत और ब्रिटेन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।

हरिवंश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन की सफल यात्रा, जिसके दौरान ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर के मद्देनजर दोनों देशों के बीच व्यापार में वृद्धि का विश्वास भी व्यक्त किया। उपाध्यक्ष गनी संसद संचालन समूह में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की अध्यक्ष हैं और भारतीय संसद के कामकाज में एआई के अनुप्रयोग का पता लगाने के लिए भारत का दौरा कर रही हैं।

उपसभापति हरिवंश ने कहा कि भारत और ब्रिटेन अपने साझा इतिहास, मूल्यों और लोकतांत्रिक शासन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ संसदों के लिए उत्तरदायी प्रौद्योगिकी ढांचे को आकार देने में वैश्विक प्रयासों का संयुक्त रूप से नेतृत्व करने की विशिष्ट स्थिति में हैं।

एआई के महत्व पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि संसदीय संदर्भ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक परिवर्तनकारी उपकरण है जो संसद के कामकाज में सहयोग प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हम अपने कर्मचारियों के लिए एआई उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने को लेकर नियमित विशेषज्ञ सत्र और कौशल विकास कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं।

नुसरत गनी ने संसद में एआई के उपयोग और संस्थान द्वारा प्रौद्योगिकी को अपनाने में प्राप्त प्रगति पर लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय द्वारा प्रस्तुत व्यावहारिक प्रस्तुतियों की सराहना की। उपाध्यक्ष गनी की यह यात्रा लोकसभा अध्यक्ष की जनवरी 2025 में ब्रिटेन यात्रा के बाद हो रही है, जहां हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष के साथ बातचीत के दौरान भारतीय संसद में एआई के उपयोग पर प्रकाश डाला गया था।