पूर्वी सिंहभूम, 12 जुलाई । पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में जिले के शैक्षणिक कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने करीब 18 हजार बच्चों के बैंक खाते अब तक नहीं खुल पाने पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने सभी बीईईओ और एलडीएम संजीव चौधरी को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय से जल्द से जल्द बच्चों के बैंक खाते खोलें और लंबित आवेदनों की बैंकवार जांच सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों की उपस्थिति ‘ई-विद्या वाहिनी’ पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड की जाए। किताब और नोटबुक वितरण की धीमी प्रगति पर भी नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने सभी बीईईओ को वितरण  कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने को कहा।

बैठक में आईएफए टैबलेट वितरण, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, स्कूलों में बैग वितरण, गुरुजी ऐप पर पाठ्यक्रम अपलोड, आधारभूत संरचना निर्माण, ड्रॉपआउट दर, लर्निंग आउटकम्स, ट्रांजिशन रेट और एसएमसी की सक्रियता की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने चेताया कि योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, एलडीएम संजीव चौधरी सहित सभी बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।