रामगढ़, 19 मई । रामगढ़ डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान डीसी के जरिये अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त चार मामलों पर चर्चा की गई। इस दौरान झारखंड ऊर्जा संधारण निगम लिमिटेड 400 केवी पतरातू से कोडरमा संचरण लाइन निर्माण पर विशेष निर्देश दिए गए।

कुम्हरदगा, चाड़ी, कुसुमडीह, कल्याणपुर, तिरला, हरिबांध, नावाडीह एवं केनके में निर्माणाधीन 132 के.वी. डबल सर्किट गोला से सिल्ली तक संचरण लाइन निर्माण को जल्द पूरा करने को कहा गया।

ग्राम इचाकडीह एवं लईयो में झारखंड उत्खनन परियोजना निर्माण, मरार एवं नई सराय में बिहार फाऊंडरी एवं कास्टिंग लिमिटेड प्लॉट तक पानी पाइपलाइन निर्माण के संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला परिषद सदस्य, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।