
पश्चिम मेदिनीपुर, 27 नवंबर । स्थायी रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारण और रूट तय करने सहित कई मांगों को लेकर सारा बंगाल ई-रिक्शा एवं टोटो चालक यूनियन की केशियाड़ी शाखा ने गुरुवार केशियाड़ी बीडीओ कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और डिप्टी कलक्टर के पास ज्ञापन सौंपा।
यूनियन के सदस्यों ने मांग की है कि सभी ई-रिक्शा और टोटो वाहनों का स्थायी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से शुरू किया जाए, रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया जाए, रिन्यूअल चार्ज भी प्रति वर्ष 100 रुपये रखा जाए, और स्थानीय यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए स्पष्ट रूट निर्धारण किया जाए।
चालकों का कहना है कि लंबे समय से उनकी वैध मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिसके कारण वे असुरक्षा और अनिश्चितता में काम कर रहे हैं। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन उनकी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा और टोटो चालक शामिल हुए तथा शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।






