कोलकाता, 02 सितंबर । पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने कॉलेज स्क्वायर से लालबाजार तक विशाल जुलूस निकाला । डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि वे पुलिस आयुक्त को मांग पत्र देकर उनसे उनके इस्तीफे की मांग करेंगे।
मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बऊबाजार और बीबी गांगुली स्ट्रीट में लगभग नौ फुट ऊंचे बैरिकेड्स लगाए हैं। इन बैरिकेड्स के पीछे बांस की बैरिकेडिंग भी की गई है, जिन्हें रस्सियों से बांधा गया है।
डॉक्टरों का यह विरोध मार्च सोमवार को दोपहर दो बजे कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुआ मार्च के दौरान कई लोग हाथों में प्रतीकात्मक ‘रीढ़ की हड्डी’ लेकर चल रहे थे, जो उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
इस विरोध प्रदर्शन में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और कोलकाता मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी शामिल हैं। वे गाड़ियों से कॉलेज स्क्वायर पहुंचे और वहां से पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ कामदुनी कांड की विरोधी टुम्पा कायल और मौसमी कायल भी मार्च में शामिल हुईं।
जैसे ही मार्च शुरू हुआ, पुलिस की भीड़ भी बढ़ने लगी। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया हुआ था।
डॉक्टरों का यह प्रदर्शन चार सूत्री मांगों को लेकर किया गया है, जिसमें सबसे प्रमुख मांग पुलिस आयुक्त विनीत गोयल का इस्तीफा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लालबाजार पहुंचकर आयुक्त के सामने अपनी मांगें रखेंगे और इस्तीफे की मांग करेंगे।
लालबाजार की ओर बढ़ते इस मार्च ने कोलकाता की सड़कों पर हलचल मचा दी है। पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।