सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर। सरना धर्म को मान्यता देने समेत कई मांगों को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान ने शनिवार को 12 घंटे के भारत बंद का आह्वान किया है। इसका असर राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में भी देखने को मिला है।
आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने खोरीबाड़ी के पीडब्लूडी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम कर दिया जिससे सड़क पर भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर जिला पुलिस के एसडीपीओ, सीआई समेत खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों से बात कर स्थिति को सामान्य किया।
इस संबंध में आदिवासी सेंगेल अभियान की जिलाध्यक्ष रेणुका मार्डी ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसी के तहत आज का आंदोलन है। हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा। सरना धर्म को मान्यता देने वाली सरकार को वोट दिया जाएगा।