जयपुर 18 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जाट समाज ने राजनीतिक दलों से शासन और प्रशासन में समाज की भागीदारी बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को ऑल राजस्थान जाट महासभा की ओर से मंगलवार को जयपुर में युवा जाट महापंचायत का आयोजन किया गया और 28 अक्टूबर को महासभा का विशेष अधिवेशन आययोजित किया जाएगा।

मंगलवार को ऑल राजस्थान जाट महासभा की ओर से मंगलवार को जयपुर में आयोजित युवा जाट महापंचायत में प्रदेश भर से आए समाज के युवाओं ने सामाजिक एकजुटता, शिक्षा के विकास, राजनीतिक भागीदारी, प्रशासनिक सेवाओं में बढ़ोतरी, ओबीसी आरक्षण का विस्तार, एमएसपी लागू करने और अन्य मुद्दों पर कई प्रस्ताव पारित किये।

महापंचायत के आयोजकों में शामिल अनिल जाखड़ ने बताया कि ये प्रस्‍ताव राजनीतिक दलों को भेजे गए हैं और उनसे मांग की गई है कि युवा जाट महापंचायत में उठाई गई मांगों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जाये। कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया गया जिसमें जाट समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और आने वाले समय में समाज के सामने चुनौतियां और संभावनाओं को दिखाया गया।

कार्यक्रम में जाट समाज के महापुरुषों एवं ऐतिहासिक स्थलों को पाठ्यसामग्री में शामिल करने की मांग की गई।

महापंचायत को भारत की नई शिक्षा नीति के राजस्थान में क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ओंकार सिंह, राज्य सिविल सेवा अपील प्राधिकरण के सदस्य एवं ओबीसी मामलों के विशेषज्ञ जस्साराम चौधरी, राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट, पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र सिंह चौधरी, रिटायर्ड आरएएस अधिकारी प्रभाती लाल जाट, महिला सशक्तिकरण को लेकर एडवोकेट रचना मान, डॉक्टर आशा लता फोगाट और सामाजिक कार्यकर्ता संजीता ढाका संबोधित किया।